Sbs Hindi - Sbs
पुरानी चीज़ो को इकठ्ठा करने के शौकीन अमरजोत सिंह ने बनाया ऑडियो कैसेट संग्रह
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:05:17
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
आज के इंटरनेट के ज़माने में अभी भी पंजाब के अमरजोत सिंह के पास हज़ारों ऑडियो कैसेट संगृहीत हैं। जी हाँ, अमरजोत का शौक बचपन से ही पुरानी चीज़ों को इकठ्ठा करने का रहा है। और यह बात उन्होंने अपने दादा जी और पिता जी से सीखी जो इसी तरह अपना संग्रह बनाते थे। आज शायद ही कोई ऐसा कैसेट बचा हो जो उनके पास ना हो। अमरजोत का कलेक्शन इतना बड़ा और अच्छा है कि पुरानी फिल्म बनाने वाले हों या विज्ञापन बनाने वाले, वो सभी इनसे सामान मांग के ले जाते हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'चमकीला' में भी बहुत सा पुराना सामान इन्होंने ही दिया है।